Popular Tourist Places in Jabalpur जबलपुर के मुख्य पर्यटन स्थल

जबलपुर मध्य प्रदेश के कुछ मुख्य शहरों में से एक है जिसे हम सांस्कृतिक शहर के नाम से भी जानते हैं यह शहर कुछ मुख्य पर्यटन स्थानों के लिए प्रसिद्ध है जैसे धुआंधार जलप्रपात, भेड़ाघाट,शिव मूर्ति और 64 योगिनी मंदिर.

धुआंधार प्रपात

Dhuandhar-Falls-Jabalpur

मध्य प्रदेश में स्थित एक बहुत ही सुंदर जलप्रपात है जो नर्मदा नदी पर भेड़ाघाट घाट में स्थित है पानी का इतनी ऊंचाई से गिर कर धुंए का निर्माण होता है जिसे धुआंधार कहते हैं यह प्रपात मन को मोहने वाला होता है

संगमरमर पत्थर

The Marble Rocks at Bhedghat

जबलपुर संगमरमर पत्थर के लिए भी बहुत प्रसिद्ध है जो नर्मदा नदी पर स्थित भेड़ाघाट में पाया जाता है इस संगमरमर का उपयोग आभूषण ,मूर्ति और साज सज्जा की वस्तु बनाने में इस्तेमाल होता है और यहां से संगमरमर पूरे भारत में भेजा जाता है

भेड़ाघाट

White-Marble-Rocks-Bhedaghat

 भेड़ाघाट शहर का मुख्य आकर्षण भेड़ाघाट जो नर्मदा नदी पर स्थित है यहां का मुख्य आकर्षण बंदर कुदनी और मार्बल रॉक्स है जो देखते ही देखते मन को मोह लेते हैं चंद्रमा की चांदनी में यह मार्बल रॉक्स नदी में नदी पर एक बहुत ही सुंदर आकृति बनाते हैं जो देखते ही बनती है

शिव मूर्ति

Shiva-statue-jabalpur

भगवान शिव की मूर्ति 70 फीट लंबी भगवान शिव की मूर्ति कचनार सिटी जबलपुर में स्थित है जहां भगवान शिव खुले आसमान के नीचे ध्यान मुद्रा में बैठे हुए हैं भगवान शिव की ऐसी मूर्ति आस्था को बल देती है यह मूर्ति भारत में भगवान शिव कुछ बड़ी मूर्तियां में से एक है

चौसठ योगिनी मंदिर

Chausath-Yogini-Temple

चौसठ योगिनी मंदिर मध्यप्रदेश के जबलपुर में स्थित चौसठ योगिनी मंदिर मुख्य पर्यटन में से एक है यह मंदिर बहुत ही पुराना मंदिर है यहां दुर्गा जी 64 योगिनी के रूप में विराजमान हैं इस मंदिर के बीचों-बीच भगवान शिव का मंदिर स्थापित है यह मंदिर ऊंचाई पर स्थित है जहां 150 से ज्यादा सीढ़ियां है यहां 64 योगिनी वृत्ताकार स्थित है

मदन महल

Madan-Mahal-Fort

मदन महल किला जबलपुर का इतिहास बताता प्राचीन स्मारक मदन महल का किला राजा मदन सिंह द्वारा बनवाया गया था या किला शहर से दूर एक पहाड़ी पर स्थित है यह खिलाफ रानी दुर्गावती से भी जुड़ा हुआ है इस किले में मुख्य युद्ध कक्ष , जलाशय और अस्तबल शामिल है

बैलेंसिंग रॉक

balancking-rock -jabalpur

बैलेंसिंग रॉक यहां एक पत्थर दूसरे पत्थर पर बिना किसी सहारे के टिका हुआ है भारत में दो बैलेंस सिंह रॉक है जिनमें से दूसरा महाबलीपुरम में है जबलपुर बैलेंसिंग रॉक शहर का एक  मुख्य आकर्षण हैं.

ग्वारीघाट

Gurdwara-Gwari Ghat -Saheb

ग्वारीघाट सबसे सुंदर नर्मदा घाट जो प्रसिद्ध है वहां के मंदिरों के लिए जैसे श्री राम रामलला मंदिर, गणेश मंदिर ,गुरुद्वारा और जैन मंदिर। नर्मदा नदी के बीच में स्थित है मां नर्मदा का मंदिर जहां श्रद्धालु भारी मात्रा में मां के दर्शन करने आते हैं

पिसनहारी की मढ़िया

पिसनहारी की मढ़िया एक जाना-माना दिगंबर जैन तीर्थ स्थल है, यह जैन मंदिर जबलपुर मे अपने वास्तुशिल्प और सुंदरता के लिए जाना जाता है तथा शहर का एक  मुख्य आकर्षण भी हैं!

हनुमान ताल जैन मंदिर

Hanumantal_Jain_Temple

हनुमान ताल जैन मंदिर हनुमान बड़ा जैन मंदिर एक ऐतिहासिक मंदिर है जो हनुमान ताल के दाए तरफ स्थित है हनुमान ताल जैन मंदिर स्वतंत्र मंदिरों में से एक है और दूसरा जैन मंदिर जबलपुर में पिसनहारी की मढ़िया है जो नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के पास स्थित है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *




You May Also Like