Sacred Rivers of India – भारत की 10 सबसे पवित्र नदियाँ

भारत की नदियाँ यहा के लोगों के जीवन का मुख्य स्रोत है एवम हर नदी की अपनी महिमाऔर प्रतीकात्मक महत्व है. हिंदू,  प्रकृति के द्वारा दिए गये हर उपहार की पूजा देवताओं के रूप करते है तथा उनका धार्मिक महत्व अपने जीवन मे उतारते है. भारत की कुछ सबसे पवित्र नदियाँ है गंगा नदी,यमुना नदी,कृष्णा नदी, अलकनंदा नदी, भागीरथी नदी एवम चिनाब.

गंगा नदी

Ganga-river-sun-set
गंगा नदी भारत की सबसे पवित्र नदी है जो गौमुख कुंड मे हिमालय से निकलती है. वाराणसी दुनिया में सबसे पुराना लगातार बसे हुए शहरों में से एक है जो गंगा नदी के किनारे बसा हुआ है. गंगा नदी का मुहाना एक विशाल डेल्टा, सुंदरबन डेल्टा जो दुनिया में सबसे बड़ा डेल्टा है का निर्माण करती है.

यमुना नदी

Yamuna -Bridge Naini
यमुना नदी एक प्रमुख नदी है जो हिमालय पर्वत में यमुनोत्री से निकलती है और इलाहाबाद मे गंगा के साथ विलीन हो जाती है. यमुना नदी गंगा  की एक महत्वपूर्ण सहायक नदी है और आगरा का ताज महल यमुना नदी के तट पर स्थित है!

सरस्वती नदी

सरस्वती एक प्राचीन नदी है जी कि वैदिक युग के दौरान उत्तर भारत में प्रवाहित होती थी, हालांकि आज सरस्वती नदी का भौतिक अस्तित्व रेगिस्तान में खो है लेकिन इलाहाबाद में त्रिवेणी संगम मे गंगा, यमुना के साथ सरस्वती नदी का अस्तित्व आज भी है!

नर्मदा नदी

Narmada-Maa
नर्मदा भारत के पवित्र नदियों के एक सबसे पवित्र नदी है जो अमरकंटक से निकल कर विंध्य और सतपुड़ा पर्वतमाला के बीच बहती है और गुजरात के अरब सागर की खाड़ी मे मिल जाती है. नर्मदा नदी डेल्टा नही बनती और भारत मे पश्चिम की ओर बहती है.

क्षिप्रा नदी

Ujjain-City
क्षिप्रा नदी विंध्य पर्वत माला से निकलती है उत्तर मे  चंबल नदी में शामिल होने के बाद मालवा पठार को  पार दक्षिण मे बहती है. उज्जैन एक प्राचीन भारत जो  बारह ज्योतिर्लिंग मे से एक श्री महाकालेश्वर के रूप में जाना जाता है क्षिप्रा नदी के तट पर बसा है.

गोदावरी नदी

Godavari-River
गोदावरी नदी नासिक के पास त्रिम्बक से निकल कर  बंगाल की खाड़ी में पूर्वी घाट की ओर बहती है। यह भारत की दूसरी सबसे बड़ी है और भारत में तीर्थयात्रा के केंद्र के रूप में जाना जाता है।

कावेरी नदी

Krishna-Kaveri-River
कावेरी नदी दक्षिण भारत के एक बहुत ही पवित्र नदी है जो पश्चिमी घाट मे ब्रह्मगिरि पहाड़ी से निकलती है और बंगाल की खाड़ी  मे जा के मिलती है. कावेरी के तट पर पवित्र त्योहार पांचालिंगा का आयोजित किया जाता है!

ब्रह्मपुत्र नदी

Sunset-On-River-Brahmaputra
ब्रह्मपुत्र नदी एशिया की प्रमुख नदियों में से एक है और यह निर्वहन द्वारा दुनिया की दसवीं सबसे बड़ी नदी है. इस नदी को पुरुष का नाम मिला है जिसका मतलब होता है ब्रह्मा का बेटा. गंगा और ब्रह्मपुत्र मिल कर दुनिया का सबसे बड़ा डेल्टा बनती है.

कृष्णा नदी

Krishna-river
कृष्णा नदी पवित्र रूप में हिंदुओं द्वारा प्रतिष्ठित है और इसमे नहाने से पापों से मुक्ति मिलती है ऐसा माना जाता है. कृष्णा नदी के तट पर हरिपुर में संगमेश्वर शिव मंदिर, विजयवाड़ा और रामलिंग सांगली, मल्लिकार्जुन मंदिर स्थित है!

महानदी

Mahanadi-river-bridge
महानदी का अर्थ होता है महान नदी, जो की पूर्व मध्य भारत में प्रमुख नदी है। महानदी ओडिशा के राज्य में एक महत्वपूर्ण नदी है जिस पर भारत का एक सबसे लंबा बाँध हीराकुंड बांध बना हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *




You May Also Like